फोटो- भारत विकास परिषद द्वारा मिश्रित पौधों का रोपण करते हुए।
कमल बिष्ट।
कोटद्वार। भारत विकास परिषद कोटद्वार के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नजीबाबाद रोड़ स्थित एक बगीचे में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम पूर्ण रूप से कोविड नियमों के अंतर्गत मास्क व शारीरिक दूरी संबंधी नियमों का पालन किया गया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजदीप माहेश्वरी ने कोरोना महामारी के साथ ही अन्य बीमारियों से बचने के लिए प्रकृति के साथ जुड़ने का आह्वाहन करते हुए समय.समय पर वृक्षारोपण करने की आवश्यकता पर बल दिया। सचिव राधेश्याम शर्मा ने पर्यावरण दिवस के मौके पर समस्त जनता का वृक्षारोपण करने हेतु आव्हान किया।
इस अवसर पर नींबू, आंवला, चीकू आदि की पौध का रोपण किया गया। रोपित किये गये इन सभी पेड़ों की भविष्य में देखभाल करने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजदीप माहेश्वरी, सचिव राधेश्याम शर्मा, सुनील गुप्ता, हरीश मैंदोला, राकेश मित्तल, अवनीश द्वारा वृक्षारोपण में सहयोग किया गया।












