फोटो-
01-भोटिया सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों को सम्मानित करते हुए डीजीएम जरोडा, पालिका सभासद नितिन ब्यास व अन्य ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सीमांत पैनखंडा के भोटिया सांस्कृतिक कला मंच ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव मंे पहला स्थान हासिल कर उत्तराख्ंाड व सीमांत जनपद चमोली का नाम रोशन किया है। बगडवाल नृत्य की शानदार प्रस्तुति पर पाॅच लाख रूपये का नगर पुरूष्कार व ट्राफी हासिल की। मंच के कलाकारो का जोशीमठ पंहुचने पर स्वागत किया गया।
छतीसगढ मे आयेाजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव मे 27राज्यांे ने भाग लिया था।उत्तरांखड से भोटिया सांस्कृतिक कला मंच ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया था। महोत्सव मे पंरपरागत लोक विधाओ मे नृत्य का प्रदर्शन करना था। भोटिया सांस्कृतिक कला मंच द्वारा महोत्सव मे लास्पा नृत्य व बगडवाल नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया गया। जिसमे बगडवाल नृत्य मे मंच को पहला स्थान हासिल हुआ है। 25सदस्यीय भोटिया सांस्कृतिक कला मंच की टीम मंच के अध्यक्ष प्रेम हिंदवाल व सचिव प्रकाश भोटियाल के नेतृत्व मे राष्ट्रीय महोत्सव मे प्रतिभाग करने पंहुची थी।
मंच के अध्यक्ष प्रेम हिंदवाल के अनुसार इस महोत्सव मे 27राज्यो ने भाग लिया और चार लोकविधाओ मे नृत्य का प्रदर्शन किया जाना था। भोटिया संास्कृतिक कला मंच द्वारा लास्पा नृत्य व बगडवाल नृत्य का प्रदर्शन किया गया जिसमे बगडवाल नृत्य मे पहला स्थान हासिल किया है। मंच के कलाकारो को ब्यक्तिगत पुरूष्कारो के आलावा मंच को पाॅच लाख रूपया व ट्राफी ईनाम स्वरूप प्राप्त हुई है।
भोटिया संास्कृतिक कला मंच के कलाकारों का अपने गृह नगर जोशीमठ पंहुचने पर भब्य स्वागत किया गया। एनटीपीसी के डीजीएम मेहर चंद्र जरोडा, नगर पालिका सभासद नितिन ब्सास व सहकारी बैंक के निदेशक मुकेश कुमार , ममता सिंह व पूर्व सभासद ललिता देवी ने कलाकारों को शाॅल ओढाकर व मोमेंटों देकर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि सीमांत पैनख्ंाडा का भोटिया संास्कृतिक कला मंच इससे पूर्व भी कई बार राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर सीमांत जनपद चमोली व राज्य का नाम रोशन कर रहा है।