पिलखी गांव में मतदान से पूर्व वृक्षारोपण किया गया। ज्योतिरमठ आज पिलखी गांव में कालिंका मंदिर के परिसर में आज मतदान से पूर्व चार पौधों का रोपन किया गया लोकतंत्र की मजबूती के साथ-साथ प्रकृति के संरक्षण में लोगों की योगदान देने का आह्वान किया गया। जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी के द्वारा कहा गया कि प्रकृति की संरक्षण के लिए सभी को आगे आना होगा जलवायु संकट से बचने के लिए चौड़ी पट्टी के पौधों का रोपण करना आवश्यक है। आज की वृक्षारोपण में अमन नेगी ऋषभ नेगी आदिल उपस्थित थें ।