रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/उत्तराखण्ड समाचार
चमोली जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब की 102 पेटी बरामद की गई, जिसकी कीमत 9 लाख 80 हजार बताई जा रही है।

जनपद चमोली में पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में चमोली पुलिस द्वारा लगातार नशे के तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिसके लिए समस्त थाना स्तर पर थाना प्रभारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है।
जनपद को नशामुक्त बनाये जाने के क्रम में आज 6 अप्रैल 2022 को कोतवाली कर्णप्रयाग ने पुलिस अधीक्षक चमोली के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग के पर्यवेक्षण में नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता पायी है।
कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सोनला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के स्क्रबर से विभिन्न मार्का रॉयल चैलेंज, सिग्नेचर, वैट.69, सिंगल रिजर्वा, रॉयल स्टेग, ब्लैगडॉग, ओल्ड वैट, सॉलमेट ब्लू व्हिस्की की कुल 102 पेटी अवैध शराब बरामद की है।
कोतवाली कर्णप्रयाग में अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0 27/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम’ के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय.विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।
पंजीकृत अभियोगः.’ मु0अ0सं0 27/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम
बरामद माल.’ रॉयल चैलेंज, सिग्नेचर, वैट.69, सिंगल रिजर्वा, रॉयल स्टेग, ब्लैग डॉग, ओल्ड वैट, सॉलमेट ब्लू व्हिस्की की कुल 102 पेटी अवैध शराब
’कीमत’. 9,80000 रुपए
’पुलिस टीम.’
उप0नि0 गगन मैठाणी
कानि0 नवीन कठैत
कानि0 दिगपाल
हो0गा0 कुलदीप आगरी












