अल्मोड़ा। पुलिस की तत्परता से दिल्ली से बाइक चोरी कर बेचने वाले तीन युवकों को धर दबोचा गया है। इनसे पूछताछ में चोरी के कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। पकड़े गए आरोपितों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस उनि अशोक काण्डपाल, उनि देवेन्द्र सिंह राणा कानि. अशोक कुमार, खुशाल राम कोतवाली अल्मोड़ा आईटीआई से आगे चितई मोड़ पर वाहन चैकिंग के दौरान एक बिना नम्बर की बुलैट मोटर साईकिल सागर सिंह सिराड़ी पुत्र प्रकाश सिंह निवासी सिराड़ कोतवाली अल्मोड़ा व बुलैट यूके-04ए 1842, पारस सिंह सिराड़ी पुत्र दिवान सिंह सिराड़ी निवासी ग्राम सिराड़ कोतवाली अल्मोड़ा हाल निवासी के एच 22, 23 बी ब्लाक गली नं-2 हनुमान चैक कुतुब विहार फेज नं-2 नजफगढ़ दिल्ली व हिमांशु बिष्ट उर्फ माछी पुत्र दलीप सिंह विष्ट निवासी फलसीमा कोतवाली अल्मोड़ा जो अल्मोड़ा की ओर आ रहे थे को कागजात चैक करने के लिये रोका गया। इस दौरन वह वाहन से सम्बन्धित कोई अभिलेख नहीं दिखा सके। शक होने पर पूछताछ करने पर बताया की दोनों मोटर साईकिलों को दिल्ली के डाबरी व नारायण विहार से चोरी कर बेचने लाये हैं। मोटर साईकिल मे फर्जी नेम प्लेट लगाना बताया।
इस पर कोतवाली में धारा 41,102 सीआरपीसी व 411,413, 414 भादवि. का अभियोग पंजीकृत किया गया है। वरिष्ठ उनि नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपितों द्वारा दिल्ली से पांच मोटर साईकिल चोरी करने की बात स्वीकार की है। जिसमें से दो मोटर साईकिल को अल्मोड़ा क्षेत्र में बेचने तथा एक मोटरसाईकिल को पुलिस चैकिंग के दौरान पकड़े जाने के डर से सिकुड़ा बैंड पर सड़क किनारे छोड़ कर चले जाने की बात बताई। दो मोटर साईकिलों को ग्राहक ढुंढकर आज बेचने के लिये ला रहे थे कि चैकिंग के दौरान पकड़े गये सिकुड़ा बैण्ड के पास लावारिस मोटर साईकिल पूर्व में चैकी एनटीडी पर लावारिस में दाखिल की गई है। श्री भाकुनी ने बताया कि उपरोक्त चोरी किये गये सभी मोटरसाईकिलों के संबंध में दिल्ली पुलिस से सम्पर्क किया जा रहा है।