रिपोर्ट-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी रानीपोखरी मंडल द्वारा डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के भोगपुर में प्रबुद्ध जन सम्मेलन व वरिष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुचे, जहा उन्होंने कहा कि वरिष्ठ जनों व बुजुर्गों के साथ उत्तरोत्तर संबंध और संपर्क रहने चाहिए उनका सम्मान होना चाहिए और उनका आशीर्वाद लेते रहना चाहिए।
त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल से ज्यादा समय से हमारी सरकार ने बहुत सुधारात्मक कदम उठाए हैं, उत्तराखंड में विकास की नई सोच विकसित की है। उनकी सरकार ने उत्तराखंड में पांचवा धाम, सैन्य धाम विकसित किया है जो कि डिजिटल होगा कोई भी व्यक्ति अपने ग्राम या मोहल्ले के शहीद की संपूर्ण जानकारी यहां से प्राप्त कर सकता है।
उनकी सरकार द्वारा चलाई जा रही होमस्टे योजना कि प्रधानमंत्री ने भी प्रशंसा की है उन्होंने कहा कि अपनी विधानसभा डोईवाला के विकास के लिए उन्होंने कोई कमी नहीं की क्षेत्र में राष्ट्रीय लॉ कॉलेज, कैंसर अस्पताल, कोस्ट गार्ड भर्ती केंद्र, सिपेट, आईसर जैसे बड़े संस्थानों का निर्माण कराया। 50 से ज्यादा बारात घर व मिलन केंद्र का निर्माण किया। जिससे गरीबों को शादी करने में या किसी सामाजिक धार्मिक कार्य को करने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।
300 करोड़ से ज्यादा की सड़कों का जाल क्षेत्र में बिछाया गया इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी संदीप गुप्ता कार्यक्रम संयोजक व पूर्व दर्जा धारी बृज भूषण गैरोला, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मनवाल, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत विधानसभा सह प्रभारी रितु मित्रा, पूर्व सैनिक दीवान सिंह रावत, कुंदन सिंह रावत, पदम सिंह पवार, विजय भट्ट, मनोज रावत दीवान सिंह रावत आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री प्रेम पुंडीर ने किया। इस अवसर पर महामंत्री सुभाष रावत, ग्राम प्रधान संजीव नेगी नरदेव पुंडीर, सतीश सेमवाल, अरुण शर्मा नवीन चौधरी, सुभाष मनवाल, गीतांजलि रावत, सुचिता रावत, सुमेधा पुरोहित, इंदु नेगी, पूर्णानंद तिवारी, चांद खान, जीवन चौहान, चंद्रप्रकाश तिवारी, केवट चंद, दीवान सोलंकी, घनश्याम रावत, भगवती सती, प्रेम चमोली, ओमकार सिंह सिन्धवाल, प्रवीण पुण्डीर सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता, प्रबुद्ध जन, ग्राम प्रधान, पूर्व सैनिक वरिष्ठ जन व ग्रामीण उपस्थित थे।












