
चुनाव आयोग ने अब तक उत्तराखंड में 60 सीटों का रिजल्ट घोषित कर चुका है। जिसमें भाजपा 41, कांग्रेस 17, एक बहुजन समाज पार्टी और एक निर्दलीय प्रत्याशी है। बाकी सीटों में 7 में भाजपा लीड कर रही है, दो पर कांग्रेस, एक पर बहुजन समाज पार्टी और एक पर निर्दलीय लीड कर रहे हैं।
चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार जीते और लीड कर रहे प्रत्याशियों में भाजपा 47, कांग्रेस 19, बसपा दो और निर्दलीय शामिल हैं।
चुनाव आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार उत्तराखंड में भाजपा को 44.34 प्रतिशत, कांग्रेस को 37.92 प्रतिशत, बसपा को 4.83 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी को 3.31 प्रतिशत, सपा को 0.29 प्रतिशत, सीपीआई और सीपीआईएम को .04-.04 प्रतिशत, एआईएमआईएम को 0.03 प्रतिशत, आरएलडी को 0.01 प्रतिशत, अन्य को 8.30 प्रतिशत और नोटा का 0.87 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
उक्रांद समेत उन तमाम क्षेत्रीय दलों के आंकड़े इसलिए जारी नहीं किए गए हैं, क्योंकि ये दल मान्यता प्राप्त नहीं हैं।












