प्रकाश कपरूवान।
पोखरी/चमोली। नागनाथ पोखरी में बद्रीनाथ विधानसभा का महिला मोर्चे के विशाल सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में ही मातृ शक्ति का सम्मान होता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहाँ ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान देकर मात्रृ शक्ति का सम्मान बढ़ाया है, वहीं भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनाव में हो अथवा स्थानीय निकाय चुनाव में 50ः का आरक्षण दिया है। जहां पहले की सरकारों के समय महिलाएं घर गृहस्थी, खेती.बाड़ी, एवं घरेलू कार्यों में ही अपना संपूर्ण जीवन यापन करती थी, वही आज के समय में महिलाएं विकास की मुख्यधारा में जुड़ कर विकास कार्य में अपनी सहभागिता निभा रही है, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को सभी संस्थानों में सहभागिता का अवसर प्रदान किया है, आज सेना हो अथवा अन्य कोई देश की सेवा हो महिलाओं को पूर्ण अवसर मिला है। इसी का नतीजा है कि महिलाएं अपनी प्रशासनिक क्षमता का पूरा पूरा लाभ समाज को ईमानदारी के साथ दे रही है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने महिला सशक्तिकरण को सबसे अधिक महत्व दिया है। अनेकों योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नंदा गौरा कन्या धन योजना के माध्यम से 12वीं पास बालिकाओं को 51000 रुपए ;ईक्यावन हजार रुपए की धनराशि दी जा रही है, मेधावी छात्राओं को लैपटॉप भी वितरित किए जा रहे हैं।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि हमारी राज्य सरकार महिलाओं के सम्मान के लिए एवं महिलाओं की आर्थिक उन्नति के लिए अनेकों कार्य कर रही हैए अनेकों सरकारी योजनाओं से महिलाओं को लाभ देकर सशक्त किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आजीविका मिशन के माध्यम से अनुदान देकर कारोबार में उन्नति कर आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है साथ ही महिला मंगल दलों को सशक्त करने के लिए सभी पंजीकृत महिला मंगल दलों को ₹15000 की राशि सीधे खाते में दी जा रही है, इतना ही नहीं हमारी सरकार ने पति के पैतृक संपत्ति में बराबर के हकदार के लिए कानून बनाया है, इसके माध्यम से महिलाएं भी संपत्ति के आधार पर अपने उद्योग धंधे लगाकर अपनी व परिवार की आर्थिकी बढ़ा सकती है।
बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट ने कहा कि मेरी विधानसभा में सभी महिला मंगल दलों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सांस्कृतिक सामग्री एवं अन्य सामग्रियों का वितरण भी किया गया है।
इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चंद्रकला तिवारी ने अनेकों योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि सुकन्या योजना के माध्यम से जीरो से 18 वर्ष की बालिकाओं को इस योजना के तहत जोड़कर लाभ ले रहे हैं वही उन्होंने कहा कि विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन में वृद्धि कर सबका सम्मान बढाया है। वर्तमान समय में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना किट के माध्यम से भी मातृशक्ति को सशक्त करने का बीड़ा भारतीय जनता पार्टी ने उठाया है। हम सबको भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास करते हुए मजबूत करना होगा ताकि समय.समय पर अनेकों प्रकार की योजनाओं का लाभ महिलाओं के प्रति संवेदनशील रहने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार अधिक से अधिक लाभ दे सके। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री एवं महिला मोर्चा की जिला प्रभारी सुषमा रावत, भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी विजय कप्रवान, केदारनाथ की पूर्व विधायक आशा नौटियाल, नगर पंचायत नंदप्रयाग की अध्यक्ष डा0 हिमानी वैश्णव, अंजू बिष्ट, वत्सला सती मनोरमा नैनवाल, जिला महामंत्री आशा डिमरी, भागीरथी कुंजवाल, सतेश्वरी टम्टा, दीप्ति कोठियाल, कांति वैष्णव, बैजंती देवी, कस्तूरा देवी, देवेश्वरी देवी, बबीता देवी, बीना देवी, अंजना देवी, कला पाठक, इंदु नेगी, बबीता पवार, गुड्डी नेगी, विनीता देवी, फातिमा बेगम, मीना गोस्वामी, धोली देवी, उषा नेगी, ममता पवार, दीपा पवार, नीरजा पवार, रंजना शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजया रावत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रोहिणी रावत, सहित सैकड़ों महिलायें मौजूद रही। कार्य क्रम का सफल संचालन श्रीमती राधा रानी ने किया।