रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। विधानसभा चुनाव की नजदीकी से सभी राजनीतिक दलों में सक्रियता बढ़ती जा रही है। हर राजनीतिक दल अपनी जीत की तैयारियों में जुटा है। डोईवाला विधानसभा में बीजेपी ने रविवार को किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन।
पूर्व मुख्यमंत्री व तीन बार डोईवाला के विधायक रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव ना लड़ने के ऐलान के बाद भाजपा को हॉट सीट डोईवाला से प्रत्याशी को चिन्हित करने में खासा मेहनत करनी पड़ी।
ऋषिकेश रोड स्थित होटल हेवन के समीप भारतीय जनता पार्टी द्वारा डोईवाला विधानसभा में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत व डोईवाला भाजपा प्रत्याशी बृज भूषण गैरोला की उपस्थिति में कार्यालय के उद्घाटन किया गया।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि भाजपा हमेशा जनहित और विकास के कार्य करती है आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि अपने 4ण्5 साल सीएम रहते उन्होंने प्रदेश व क्षेत्रवासियों कई ऐसे कार्य किए हैं जो बहुत महत्वपूर्ण थे।
भाजपा प्रत्याशी ब्रिज भूषण गैरोला ने कहा कि उनके नामांकन के दिन से ही सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह व उनका पुरजोर समर्थन है। डोईवाला विधानसभा को और आदर्श व आदरणीय बनाने के लिए अपना पूर्ण योगदान दूंगा और क्षेत्र से जुड़ी सभी समस्याओ का हल करुगा।
इस दौरान जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह, नगर अध्यक्ष विनय कंडवाल, जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, पूर्व राज्य मंत्री करण वोहरा, पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी, चंदन जायसवाल, सुमित लोधी, अमन लोधी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।









