भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व अनुशासन समिति की सदस्य व दल के विभिन्न पदों अपनी सेवा दे चुकी श्रीमती सरला खंडूरी उक्रांद में शामिल हो गई। आज पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून में पार्टी के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी जी ने भाजपा की प्रदेश स्तर की नेता जो वर्तमान में भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व अनुशासन समिति की सदस्य व दल के विभिन्न पदों अपनी सेवा दी हैं उनका गर्मजोशी से स्वागत किया| इस अवसर पर बी डी रतूड़ी, सुरेन्द्र कुकरेती, लताफत हुसैन, ए पी जुयाल, किशन मेहता, सुनील ध्यानी, के एन डोभाल, जय प्रकाश उपाध्याय, बहादुर रावत, शकुंतला रावत, किरन रावत, दीपक रावत, रुद्रप्रयाग के जिलाध्यक्ष राजेंद्र नौटियाल आदि उपस्तिथ रहे| इस अवसर पर उक्रांद ने कहा कि राज्य के बने इन 21वर्षो में भाजपा कांग्रेस बदहाली की ओर ले गया| राज्य की जो परिकल्पना की थी अब इन दलों के नेता भी इनकी कथनी करनी कों समझकर राज्य निर्माण पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हो रहे हैं |