कमल बिष्ट।
कोटद्वार। सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत आज नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा बीना रावत द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 5 यूनिट रक्तदान तथा 10 यूनिट आगे जरूरत पड़ने पर रक्तदान हेतु प्रतीक्षा में नाम दर्ज कर फोन नंबर लिखवाए गये।
इस अवसर पर जिला महामंत्री जंग बहादुर रावत, नगर अध्यक्ष सुनील गोयल, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रानी नेगी, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैप्टन जीएम धस्माना, जिला महामंत्री श्रीमती शशिबाला केष्टवाल, जिला मंत्री मंजू ज़खमोला, नगर मंडल मंत्री अनीता शर्मा, नीना बेंजवाल कार्यकारिणी महिला मोर्चा, पूनम थपलियाल मिश्रा, डाॅ.हेमलता नेगी मालिनी वैली, मोटाढांक एवं त्रिलोक रावत का सहयोग मुझे प्राप्त हुआ।
उन्होंने समस्त रक्त दानदाताओं एवं समस्त पदाधिकारियों तथा सहियोगियों का आयोजित कार्यक्रम में सहयोग मिला। कहा इस पुण्य कार्य के लिए सभी का दिल से हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं। इस मौके पर पुनः मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी, चिकित्सा अधिकारी कोटद्वार डॉ. बीसी काला, डॉक्टर सुप्रिया घिल्डियाल, नीता ध्यानी, मनीषा रावत, आकांक्षा नेगी व समस्त सहयोगियों का आभार जताया। कोविड.19 महामारी में रक्त दान के लिए सभी का आभार जताया।









