चकराता। उत्तराखंड में भाजपा ने टिकट जारी कर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। तो वही ऐसे में हॉट सीट चकराता और विकासनगर 2 सीटों पर, सबसे ज्यादा लोगों ने अपनी नज़रें गड़ाए हुए थे। आज उन सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के चेहरे घोषित करके पूर्णविराम लगा दिया है ।
2022 के विधानसभा चुनाव को मद्देनजर देखते हुए बीजेपी ने इस बार चकराता से बहुत बड़ा दाव खेला है।
दाव इसलिए बड़ा माना जा रहा क्योंकि आज़ादी के बाद से ही इस विधानसभा चेत्र में कांग्रेस ने ही अपनी जीत दर्ज की है । इसी जीत को अब रोकने के लिए बीजेपी ने अब अपना एक नया चेहरा पहाड़ के जनता के सामने पेश किया है जिनका नाम है राम शरण नौटियाल ।
राम शरण नौटियाल की बात करें तो बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता हैं और पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं और क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा खड़े रहे हैं।
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान भी समूचे जौनसार बावर में राशन वितरण किया और वर्तमान समय में नवीन चकराता टाउनशिप का विस्तार तथा 2 करोड़ रुपए टाउनशिप प्लानिंग के लिए मुख्यमंत्री से मंजूरी दिलवाने के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल बना दिया । और आज टिकट मिलने पर पूरे जौनसार बावर में खुशी की लहर दौड़ रही है सभी अपने अपने स्तर से शुभकामनाएं दे रहे हैं।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के चकराता विधानसभा प्रत्याशी राम शरण नौटियाल ने भी आला कमान का धन्यवाद किया और क्षेत्र से सहयोग की अपील की।