कमल बिष्ट।कोटद्वार। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा ओलम्पिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए चेयर्स फोर इंडिया Cheers 4 India के माध्यम से आयोजित 3 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता जिसमें पौड़ी लैंसडौन कोटद्वार की टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल फाइनल मुकाबले में कण्व सिटी एफसी कोटद्वार ने 1-0 से यंग ब्रिगेड कोटद्वार को पराजित किया रही विजेता उपविजेता टीम को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा ट्रॉफी के साथ पुरूस्कृत किया गया।
गोल्डन बूट अखिलेश रावत को प्राप्त हुआ। विवेक रावत ने 22मिनट में निर्णायक गोल मारा गोल्डन बाॅल रोहित नेगी,गोल्डन गलब्स शिवम बिष्ट,उद्यमन खिलाड़ी आदित्य नेगी रहे। आयोजित कार्यक्रम में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सौरव नौडियाल, कार्यक्रम संयोजक सिद्धार्थ उनियाल, अन्तरराष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक सुनील रावत, जिला मंत्री मनीष आर्या, मीडिया प्रभारी रजत मेहरा, नगराध्यक्ष अतुल डोबरियाल, भाबर अध्यक्ष मनमोहन पांडेय, महामंत्री आशीष रौतेला, रविन्द्र रावत, रोहित चौहान, सौरव बिष्ट, शशिबाला केष्टवाल, मंजू जखमोला,हरि सिंह पुण्डीर आदि मौजूद रहे।












