रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रविवार को विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रास समिति रुद्रप्रयाग द्वारा जिलाधिकारी अध्यक्ष रेडकास समिति मयूर दीक्षित के निर्देशों के क्रम में जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
वही रक्तदान शिविर मे डायट रतूड़ा एवं राजकीय महाविद्यालय रूप्रयाग एवं रेडक्रास बोलियटर द्वारा प्रतिभाग किया गया।
आज रक्तदान शिविर में 40 प्रतिभागी उपस्थित रहे जिसमें आवश्यकतानुसार 17 यूनिट रक्त डोनेट किया गया। रेडक्रास समिति रुद्रप्रयाग द्वारा बताया गया कि रेडक्रास समिति का उद्देश्य मानव दुःखों में लोगों की सहायता करना है।रेडक्रास समिति स्वास्थ्य, शिक्षा, आपदा प्रबंधन आदि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर रेडक्रास द्वारा अधिक से अधिक लोगों को रेडक्रास में जुड़ने का आग्रह किया गया, ताकि सभी मानव दुख के निवारण में अधिक से अधिक लोगों की सहायता कर सके।
मुख्य चिकित्साधिकारी रूद्रप्रयाग डॉ बीके शुक्ला द्वारा बताया गया कि रक्तदान महादान है लोगों में भ्रांति है कि रक्त देने से खून कमी होती हैं जबकि ऐसा नहीं होता है। रक्त देने से किसी का जीवन बच सकता है।कहा कि दिये हुए रक्त की भरपाई भी तुरंत हो जाती हैएब्डव् द्वारा सभी से रक्तदान करने की अपील की गयी ।
रक्तदान शिविर में मुंशी चौमवालए राज्यप्रतिनिधि सतेन्द्र भण्डारीएएराज्यप्रतिनिधिएजसपाल भारती सचिव अनूप सेमवाल कोषाध्यक्ष देवेन्द्र खत्री तहसील प्रभारी द्वारा सभी रक्तदाताओ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसी तरह पुण्य कार्य करने व रेडक्रास समिति को सहयोग देते रहने हेतु अपेक्षा की गयी।
रक्तदान शिविर में विनोद सिमल्टी प्राचार्य डायटएहरिबल्लभ डिमरी प्रवक्ता डायटएडा०आशुतोष त्रिपाठी प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयागएडायट प्रवक्ता नरेंद्र सिंहएराहुल सिंहएसुशांत बहुगुणाए नवीन सिंहएजगदीप भारद्वाजएअनूप सिंहएसुबोध पवारएनिकिता रावतएजय वीर सिंहएसत्येंद्र सिंहएअनिल कुमारएकिरन कुमारी सहित सभी छात्रध्छात्राएं उपस्थित रहे।