
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सीमावर्ती क्षेत्र जोशीमठ में जबरदस्त बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। भारी बर्फबारी का पर्यटक लुफ्त उठा रहे हैं। औली, नीति, माणा घाटी में चारों तरफ बर्फ की चादर बिछ गई है।
सेमवार से बर्फबारी शुरू हुई। औली गोरसों सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात शुरू हो गया था। शाम होते-होते निचले क्षेत्रों में भी बर्फबारी और बारिश हुई। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, उर्गम घाटी, चिनाय घाटी, थौंग व समूड डुंग्रा घाटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं। औली के जीएमवीएन कैंपस तक दो फीट करीब ताजा हिमपात हुआ है। निगम कैंपस में चार फीट तो रोपवे टावर 8 से 10 तक 5 से 6 बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है।
जबरदस्त बर्फबारी के कारण एक बार फिर से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। बीती रात से बिजली के तार टूट गए हैं। बिना बिजली के पर्यटकों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जोशीमठ-औली रोड पर दोपहर बाद ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई।