अल्मोड़ा। गरूड़ डिविजन की छात्रछाया में कॉगो बिग्रेड के सौजन्य से 13 सिख रेजीमेंट ने गत वर्षों की भांति इस साल भी वीर नारियों और शहीदों के परिवारों के लिए एक शिविर का आयोजन किया। जिसमें उनकी पेंशन, कैंटीन कार्ड ईसीएचएस कार्ड और स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का निदान किया गया। शिविर में बेस अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनिता शाह द्वारा पूरी चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम भेज कर वीर नारियों और शहीदों के परिवारों का स्वास्थ्य जांच करवाया।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास बोर्ड की टीम ने भी वीर नारियों और शहीदों के परिवारों को समय-समय पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। वीर नारियों ने 13 सिख परिवार कल्याण संस्था की अध्यक्षा नमिता मिश्रा के साथ मिलकर पौधारोपण किया और उनके इस कदम को पर्यावरण संरक्षण में सराहनीय बताया। इस अवसर पर रितु काला अध्यक्षा परिवार कल्याण संस्था, कॉगो बिग्रेड ने वीर नारियों के साथ बातचीत की और उन्हें सेना का अभिन्न् अंग बताकर सम्मानित किया। कार्यकम का प्रारूप नमिता मिश्रा अध्यक्ष परिवार कल्याण संस्था, 13 सिख रेजिमेंट के कर्नल हर्ष मिश्रा, कप्तान अधिकारी, 13 सिख के साथ मिलकर किया। उन्होंनें डॉक्टर विनिता शाह द्वारा भेजी गई चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम के द्वारा किए गये कार्य को खूब सराहा।
कार्यक्रम में 70 से अधिक वीर नारियों ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया और 25 के करीब ने अन्य समस्याओं का निवारण करवाया। कार्यक्रम में लेफ्निेंट र्नल मनमोहन सिंह सैनी, सुवेदार करमजीत सिंह, सुबेदार निशान सिंह, सुवेदार लखविंदर सिंह और सुबेदार रविंद्रर सिंह सेना की तरफ से आयोजन में हिस्सा लिया। चिकित्सा विशेषज्ञों टीम में डॉक्टर पूरन गरकोटी, डॉ. पीके मेहता, डॉ. रविंद्र तोमर, डॉ. विक्रांत कुमार, डॉ. रेणु राणा, डॉ मंपवाल मौजूद थे।