फोटो-वाईपास के विरोध मे तहसीलदार चंद्रशेखर बशिष्ठ को ज्ञापन सौंपते आंदोलनकारी ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। वाईपास के विरोध मे सीमांतवासियों का धरना 24वें दिन भी जारी रहा। तहसीलदार को ज्ञापन देकर वाईपास का विरोध दर्ज कराया। सीमांतवासियों ने बीते रोज अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे कोई ठोस निर्णय नही निकल पाने पर आक्रोष जाहिर किया।
सीमांत धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ को कटआफॅ कर हेलंग से वाईपास निर्माण का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। सीमांत नगर वासियों का स्पष्ट कहना है कि अनादिकाल से चली आ रही पौराणिक धार्मिक पंरपरा जिसके अनुसार भगवान बदरीनाथ के दर्शनो से पूर्व जोशीमठ स्थित भगवान नृसिंह के दर्शनो की मान्यता है पर किसी भी प्रकार से कुठाराधात नही होने दिया जाऐगा। नगर वासियों का कहना है कि जब जोशीमठ के निवासियों द्वारा वैकल्पिक मार्ग के लिए भूमि दिए जाने का अनापत्ति प्रमाण पत्र तक प्रस्तुत किया जा रहा है तो आखिर क्या कारण है कि बीआरओ व एनएच के अधिकारी हेलंग वाईपास निर्माण पर ही आमदा है।
जोशीमठ बचाओ संधर्ष समिति के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी के अनुसार यात्रा पर निर्भर हजारों लोगो की रोजी-रोटी से खिलवाड नही होने दिया जाऐगा। सरकारों को इस दिशा मे जन मानस की भावनाओ के अनुरूप कार्यवाही करते हुए आॅल वैदर रोड को जोशीमठ से होते हुए निर्मित करना चाहिए। श्री भंडारी ने कहा कि अपर जिलाधिकारी की मौजूदगी मे हुई बैठक मे भी बीआरओ द्वारा हेलंग वाईपास पर अपना पक्ष रखा जा रहा था जो सरासर जनभावनाओ का अनादर है। और बीआरओ को भी जनभावनाओ को समझना होगा।
सांस्कृतिक परिषद रविग्राम के अध्यक्ष/रैगाॅव-पाखी डिमरी पंचायत के कोषाध्यक्ष सुभाष डिमरी के अुनसार आद्य जगदगुरू शंकराचार्य द्वारा 2502वर्ष पूर्व ज्योर्तिमठ की स्थापना के साथ ही भगवान नृसिंह की भी स्थापना की थी और तब से लगातार बदरीनाथ यात्रा जोशीमठ से ही होती रही है। यहाॅ तक कि पैदल यात्रा के दौरान भी तीर्थयात्री सिंहधार से होते हुए नृंिसह मंदिर मठांगण पंहुचते थे और भगवान नृंिसह के दर्शनो के उपरांत विष्णु प्रयाग होते हुए बदरीनाथ के लिए जाते थे। लेकिन यदि इस धार्मिक मान्य पंरपरा पर कुठाराघात किया गया तो यह विश्व के सनातन धर्मावलंबियों की धार्मिक भावना के साथ घोर अन्याया होगा। इसलिए किसी भी दशा मे आॅल वैदर रोड को जोशीमठ से निर्मित किया जाना आवश्यक है।
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के सचिव/प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य कमल रतूडी ने सीमांतवासियों से आगामी 15फरवरी को होने वाले विशाल प्रदर्शन मे बढचढ कर भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि 15फरवरी रैली निर्णायक होगी और सरकारो को जनदबाब के आगे झुकने के लिए विवश होना पडेगा।
आंदोलन के 24वें दिवस नगर कांग्रेस अध्यक्ष रेाहित परमार, नगर भाजपा अध्यक्ष मुकेश डिमरी, उंक्राद नगर अध्यक्ष जयप्रकाश भटट, सुखदेव सिह पैनख्ंाडी, भाजपा मीडिया प्रभारी कुलदीप कठैत,रघुबीर सेमवाल, हरीश पंवार, ब्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिह भंडारी, उद्योग ब्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष श्रीराम डिमरी,हरेन्द्र सिह राणा, ममराज राणा, माधव प्रसाद डिमरी, कन्हैयालाल साह, संजय ंिसंह वत्र्वाल, ब्यापार संघ के तहसील उपाध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित, महिला कंाग्रेस की जिलाध्यक्ष देवेश्वरी साह, कुसुम सती, सुभाष डिमरी, पालिका सभासद अमित सती व प्रदीप भटट गणेश डिमरी, हर्षबर्धन भटट, कमल रतूडी, संतोष पंवार, प्रदीप पंवार, पूर्व सभासद मुकेश कुमार सहित अनेक लोग धरने पर बैठे।
धरने के उपरांत वाईपास के विरोध मे तहसीलदार जोशीमठ को ज्ञापन सौंपा गया।