फोटो– कडाके की ठंड व हिमपात के वावजूद तहसील मुख्यालय पंहुचे आंदोलनकारी ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। वाईपास के विरोध मे दूसरे दिन धरना जारी रहा। कडाके की ठंड मे भी लोग धरना स्थल तहसील मुख्यालय पंहुचे।
लगातार हो रही बर्फबारी के बीच जोशीमठ के अस्तित्व को बचाने की लडाई जारी है। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति एव ब्यापार संघ के वैनर तले क्रमिक धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। बर्फबारी के वावजूद नगर के विभिन्न क्षेत्रों से पंहुचकर नगवासियों ने धरना दिया।
हेलंग-मारवाडी वाईपास को लेकर शुरू किए गए आंदोलन के दूसरे दिवस देव पुजाई समिति जोशीमठ के अध्यक्ष भुवनच्रद उनियाल, व ब्यपार संघ के अध्यक्ष नैन सिह भंडारी के नेतृत्व मे नगर कांग्रेस अध्यक्ष रोहत परमार, नगर भाजपा अध्यक्ष मुकेश डिमरी, के अलावा सतीश भटट, बीरेन्द्र नेगी, कुसुम सती, पूर्व सभासद ललिता देवी, कंाग्रेस नेत्री मीना डिमरी, पालिका सभासद गौरव नंबूरी, सुखदेव पैनंखडी,, भगवती प्रसाद नंबूरी, विजय डिमरी, पवित्रा देवी नंबूरी, सुमति राणा सहित दर्जनो महिला/पुरूष धरने पर बैठे।