वन मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत ने की कैम्पा की बैठक
कमल बिष्ट।
वन मंत्री डॉ.हरक सिंह की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैम्पा की समीक्षा बैठक वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में संम्पन हुई। बैठक में अधिकारियों द्वारा कैम्पा योजना के तहत राज्य में चल रहे कार्यों व योजनाओं की जानकारी दी गई। मंत्री डॉ.हरक सिंह ने कहा कि आवागमन के रास्तों में मानव व हाथियों के बीच संघर्ष रोकथाम हेतु विशेष प्रयास किए जाने चाहिए। पिरूल चेकडैम के साथ ही भीमल के इस्तेमाल पर ध्यान देने की बात कही।
बैठक में मौजूद श्री प्रवीण गर्गए विशेष सचिव व एवं वित्तीय सलाहकारए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने राज्य में कैंपा द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा राज्य में उत्तराखंड कैम्पा को हरसंभव सहयोग देने का भरोशा दिया। मा० वन मंत्री जी ने अधिकरियों को कैम्पा के तहत स्वीकृत कार्योए वनों के विकास ए वनाग्नि को रोकने तथा वनों के सरक्षंण एवं सवंर्धन की दिशा में तीव्र गति से कार्य करने के लिए कहा गया। बैठक में कैंपा सीईओ जेएस सुहागए डीएफओ मसूरीए डीएफओ देहरादून ए डीएफओ हरिद्वार मौजूद रहे।











