हरेंद्र बिष्ट थराली।
विकासखंड मुख्यालय देवाल बहुचर्चित अंकिता की निर्मम हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए नागरिकों ने कैंडल मार्च निकाला कर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उसके हत्यारों को फांसी देने की मांग की।
देर सायं अंकित के निर्मम हत्या पर देवाल की महिलाओं, बुद्धजीवियों, व्यापारियों, छात्र, छात्राओं एवं राजनीतिक दलों के लोगों ने एक कैंडिल मार्च निकाला, जो पूरे बाजार क्षेत्र में घूमा इस दौरान लोग अंकिता हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं। अंकिता के कातिलों को फांसी दो आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। इसके बाद सभी लोग बस स्टैंड पर इकट्ठा हुए जहां पर दिवंगत बालिका की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर देवाल की पूर्व प्रमुख उर्मिला बिष्ट ने हत्या कांड की सीबीआई जांच की मांग करते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की। इस अवसर पर पुष्पा नेगी, पुष्पा मिश्रा, तुलसी देवी, कुसुम नेगी, गीता मेहरा, गीता बिष्ट, कमल गड़िया, महावीर बिष्ट, सुरेंद्र रावत, बख्तावर सिंह, सचिन बिष्ट, महिपाल दानू, हीरा सिंह रुपकु़डी, राकेश बिष्ट, राकेश मिश्रा, धन सिंह भंडारी, गोविंद बिष्ट, बख्तावर सिंह, गजेंद्र रावत, कंचन बिष्ट, रणजीत बिष्ट, आनंद गड़िया, आशु बिष्ट, खिलाफ सिंह बिष्ट, चंद्र मोहन मिश्रा आदि मौजूद थे।
ग्वालदम। बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पिंडर घाटी में भी विरोध, प्रर्दशन का सिलसिला थमने का नाम नही लें रहा हैं। आज देर सांय कुमाऊं, गढ़वाल की मध्यस्थली ग्वालदम में कैडिल मार्च निकाला गया। प्रर्दशनकारियों ने आरोपियों को फांसी देने, मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की। इस दौरान आंदोलनकारियों ने अंकिता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उसकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इसके अलावा लोगों ने स्थानीय चौकी प्रभारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा हैए जिसमें हत्या आरोपियो को जल्द फांसी देने की मांग की।
रविवार की देर सांय अंकित हत्याकांड के विरोध में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस कांड की कड़े शब्दों में निन्दा की गई। इस मौके पर थराली की ब्लाक प्रमुख कविता नेगी, जेष्ठ प्रमुख महावीर शाह, ग्वालदम व्यापार संघ के अध्यक्ष हरीश जोशी, पूर्व प्रधान मीनू टम्टा, पूर्व क्षेपंस कला देवी, प्रद्मुम्न शाह, रमेश परिहार, अमित रावत, धीरू शाह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।