गैरसैंण। स्थायी राजधानी निर्माण समिति गैरसैंण के आंदोलनकारियों नेतहसील के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया है।
2018 को भराड़ीसैंण में आयोजित विधानसभा सत्र के दौरान स्थायी राजधानी की मांग को लेकर चक्का जाम करने वाले आंदोलनकारियों की बुधबार को कोर्ट में पेशी थी, पेशी के तुरंत बाद आंदोलनकारियों ने जमीन की खरीद फरोख्त के लिए प्रदेश में धारा 371 लागू करने व गैरसैंण को प्रदेश की राजधानी बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया ।
इस मौके पर उन्होंने तहसीलदार सुरेंद्रसिंह देव को ज्ञापन सौपते हुए मांगें पूूरी न होने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी। प्रर्दशनकारियों में राजधानी संघर्ष समिति अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, सरोज शाह, कमला पंवार, काशी देवी, लक्ष्मी, मंजू, चंद्रमति, गुड्डि, राधा, मंगला, मुनी, मंजू देवी आदि शामिल रहे।












