हरिद्वार। ज्वालापुर के ट्रेवल्स व्यवसायी की कार रानीपुर झाल के पास गंगनहर में जा गिरी। इस दर्दनाक दुर्घटना में ट्रेवल्स व्यवसायी तो बच गया लेकिन उसकी पत्नी, बेटे बेटी और चालक की मौत हो गई। देर रात चारों के शव घटनास्थल से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर कार के अंदर बरामद किए गए।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाबर कालोनी के रहने वालेे गुलफाम का ट्रेवल्स का व्यवसाय है। बताया गया कि बृहस्पतिवार को वह परिवार के साथ इबादत करने पिरान कलियर दरगाह गए थे। इबादत के बाद वह गंगनहर पटरी से होकर अपनी कार से वह घर लौट रहे थे। रात करीब साढ़े आठ बजे रानीपुर झाल के पास सामने से आ रहे किसी वाहन को बचाने के चक्कर में चालक कार पर नियंत्रण खो बैठ। अनियंत्रित कार दीवार को तोड़ते हुए गंगनहर में जा गिरी। गुलफाम की तरफ की खिड़की खुल गई जिससे छिटककर वह बाहर गिर गया। जबकि उनकी पत्नी शाहना 33 वर्ष, बेटा आलीशान 5 वर्ष, बेटी गुलिस्ता 3 वर्ष और चालक मंसूर 45 कार समेत गंगनहर में समा गए।
गुलफाम ने वहां से गुजर रहे लोगों की मदद से घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली और जल पुलिस मौके पर पहुंची। रानीपुर झाल से पानी को रोककर सर्च अभियान चलाया गया। रात साढ़े दस बजे कार के अंदर से चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए।