अल्मोड़ा से शिवेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट
जनपद के रानीखेत में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो भ्रष्टाचार निरोधक शाखा देहरादून द्वारा देहरादून से लेकर कूमायूु मण्डल तक भ्रष्टाचार निवारण अभियान के तहत किया जा रहा है। जन सम्पर्क व जनजागरूकता कार्यक्रम के अभियान पर सीबीआई की टीम कुमायूं भ्रमण पर है।
उपनिरीक्षक श्री आर एस बिष्ट के नेतृत्व मे सोमवार को जसपुर काशीपुर और रूद्रपुर में विभिन्न जगह, मंगलवार को हल्द्वानी और काठगोदाम मे विभिन्न जगह जनता से जनसंपर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान के तहत जागरूक किया। सीबीआई टीम ने भ्रष्टाचार निरोधी पोस्टर सार्वजनिक स्थानो एवं केंद्र सरकार के कार्यालयों एवं उपक्रमों पर लगाये गये एवं सीबीआई देहरादून द्वारा जारी सरकारी मोबाइल नम्बर 9410549158 का भी प्रचार प्रसार किया।
श्री बिष्ट द्वारा बताया गया कि इन्कम टैक्स, राष्ट्रीयकृत बैंक, बीएसएनएल, इंडियन ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, बीएचईएल, ईपीएफओ, टीएचडीसी, एफआरआई, ओएनजीसी, रेलवे, आईएमए, एलआईसी, इंश्योरेंस, केन्टोमेंट बोर्ड, एजी ऑफिस, पासपोर्ट ऑफिस, आईआरडीई, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, डीईएएल, एनएचआई, सर्वे ऑफ इंडिया, सेना, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन, पैरामिलिट्री, आईआईपी, सेन्य केन्टीन, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय पोस्ट ऑफिस आदि भारत सरकार के प्रतिष्ठान अथवा भारत सरकार के उपक्रम में यदि कोई अधिकारी कर्मचारी सरकारी काम करने के लिए रिश्वत मांगता है तो उसकी सूचना आप सीबीआई को फोन नंबर 9410 54915 पर दे सकते हैं।
साथी इसकी सूचना hobacddn@cbi.gov.in पर email के माध्यम से भी शिकायत कर सकते है। श्री बिष्ट द्वारा बताया गया कि सोमवार को रूद्रपुर काशीपुर जसपुर, मंगलवार को हल्द्वानी एवं काठगोदाम, बुधवार को सीबीआई की टीम अल्मोडा एवं आसपास के क्षेत्र व रानीखेत तक पडने वाले सभी क्षेत्र में और आज टीम रानीखेत व आसपास के क्षेत्र में तथ कल नैनीताल मे जन सम्पर्क और जन जागरण अभियान को जारी रखेगी। इस दौरान श्री बिष्ट के साथ श्री सुरेंद्र सिंह वर्मा टीम मे साथ रहे।