प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की अस्थियाँ गढ़वाल के पंच प्रयागों में भी विसर्जित किए जाने के क्रम में जनरल रावत व पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियाँ प्रथम प्रयाग विष्णुप्रयाग में विसर्जित की गई।
जनरल रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अस्थि कलश को लेकर सेनि मेजर जनरल ओम प्रकाश राणा व सेनि कर्नल ए एस बिष्ट पहुंचे थे, जिन्होंने स्थानीय गढ़वाल स्काउट्स के जवानों के साथ विष्णुप्रयाग घाट पर पहुंचकर अस्थि विसर्जन किया।