फोटो- बदरीनाथ धाम व अन्य क्षेत्रों को सेनिटाइज करते नगर पंचायत के कार्मिक ।
वीडियो– सिंहद्वार बदरीनाथ व आस-पास छिडकाव करते पचांयत कर्मी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। नगर पचायत बदरीनाथ ने पूरे धाम को सेनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू की। कर्मचारी मंदिर परिसर , तप्त कुंड व आस-पास के क्षेत्रों मे हर देसरे दिवस छिडकाव कर रहे है। पंचायत के सामने विजनौर से पचास पर्यावरण मित्रों को बदरीनाथ पंहुचाने की है।
उच्च हिमालयी धाम श्री बदरीनाथ के कपाटोदघाटन की पूर्व तिथि 30अप्रैल को भी इसी को दृष्टिगत रखते हुए ने केवल देवस्थानम बोर्ड ने ब्लकि नगर पंचायत बदरीनाथ ने भी अपने-अपने मोर्चो पर कार्य करना शुरू कर दिया था। नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा जहाॅ मंदिर परिसर व तप्त कुंड के साथ ही अन्य स्थानो पर छिडकाव का कार्य शुरू किया गया हे। वहीं देवस्थानम बोर्ड द्वारा बदरीनाथ मंदिर परिसर व परिक्रमा परिसर से बर्फ हटाने के साथ ही गेस्ट हाउसों की साज-सज्जा का कार्य तथा पेयजल व विद्युत संबधी कार्य शुरू किए है।
श्री बदरीनाथ धाम को स्वच्छ रखना नगर पंचायत का सबसे पहला काम हैं और इस काम के लिए प्रतिवर्ष करीब 50पर्यावरण मित्र उत्तर प्रदेश के विजनौर से बदरीनाथ पंहुचेते है। लेकिन इस बार कोविड-19 के कारण उनको कैसे समय से बदरीनाथ पंहुचाया जाय यह एक समस्या बनी हुई है।
बदरीनाथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित के अनुसार नगर पंचायत के प्रभारी अधिकारी/उपजिलाधिकारी जोशीमठ के निर्देश पर नगर पंचायत के कार्मिकों का दल 21 अप्रैल को बदरीनाथ पंहुच गया था। और कार्मिको के दल ने सबसे पहला काम धाम को सेनिटाइज करने का किया।
श्री पुरोहित कने बताया कि जब तक विजनौर से पर्यावरण मित्रों को यहाॅ नही पंहुचाया जाता तब तक धाम की सफाई ब्यवस्था के लिए स्थानीय आधार पर 6पर्यावरण मित्रों की नियुक्ति के साथ ही जनपद के अन्य निकायों से पर्यावरण मित्रांे की मांग की जा रही है। इसके अलावा देवस्थानम बोर्ड से भी तीन प्रर्यावरण मित्र नगर पंचायत को मिले है।
नगर पंचायत बदरीनाथ के प्रभारी अधिकारी/उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल के अनुसार मंदिर परिसर व परिक्रमा परिसर मे देवस्थानम बोर्ड द्वारा मजदूरेा के माध्यम से बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है। जबकि नगर पंचायत द्वारा मुख्य मार्गो व टैक्सी स्टैण्ड आदि स्थानो से बर्फ हटाया जा रहा है। कहा कि बदरीनाथ मे पंहुचने वाले हर वाहन व ब्यक्ति को सेनिटाइज किया जाऐगा। उन्होने कहा कि नगर पंचायत के पास पर्याप्त सेनिटाइज, मास्क व अन्य जरूरी छिडकाव मौजूद है।