डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। श्री अरबिंदो सोसाइटी की शिक्षा शाखा रूपांतर की पहल प्रोजेक्ट इन्क्लूजन के तहत डोईवाला में सेंटर फॉर एक्सीलेंस का अनावरण किया गया। सोमवार को नगर पालिका परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इस नवाचार केंद्र का शुभारंभ किया गया। यह केंद्र दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा, थेरेपी सेवाएं और बहुविषयक सहयोग प्रदान करेगा।
इसका उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए एक समर्पित पुनर्वास मंच विकसित करना है। यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध होगी। सेंटर फॉर एक्सीलेंस विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की विविध जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ऑक्यूपेशनल थेरेपी, मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन, समग्र विकास और थेरापयूटिक इंटरवेंशन जैसी सेवाएं प्रदान करेगा।
देखभाल करने वालों को भी सशक्त करने हेतु प्रशिक्षण व मार्गदर्शन दिया जाएगा। विशेषज्ञों की टीम द्वारा माता-पिता को परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम की मुख्य अधिकारी डॉ. सिम्मी महाजन ने बताया कि यह केंद्र आशा और सहयोग का नया अध्याय बनेगा। विकासात्मक, दिव्यान्ताओं से ग्रस्त बच्चों के जीवन में परिवर्तन लाने का कार्य करेगा।
डॉ महाजन ने कहा कि हमारा मिशन विशेष बच्चों को प्रारंभिक हस्तक्षेप और दीर्घकालिक विकासात्मक सहयोग देना है। ऐसे बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर देना और उनके माता-पिता को मार्गदर्शन देना हमारी प्राथमिकता है। समाज के हर वर्ग से समावेशन के लिए योगदान अपेक्षित है। यह केंद्र बच्चों की शारीरिक, मानसिक और सामाजिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सेवाएं देगा। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह पहल एक मॉडल के रूप में कार्य करेगी।
बता दे कि वर्ष 2016 में श्री अरबिंदो सोसाइटी द्वारा प्रोजेक्ट इन्क्लूजन प्रारंभ किया गया था। जो शिक्षा में समावेशन को बढ़ावा देने वाला मिशन मोड कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य शिक्षकों को न्यूरो-डिवेलपमेंटल डिसऑर्डर्स वाले बच्चों के साथ बेहतर कार्य करने में सक्षम बनाना है। इसके अंतर्गत एक बहुभाषी डिजिटल समाधान विकसित किया गया है जिससे अब तक 3.5 लाख से अधिक शिक्षक प्रशिक्षित हो चुके हैं।
सोसाइटी के सलाहकार राजेश नैथानी ने कहा कि समावेशन के प्रति इस प्रोजेक्ट की अटूट प्रतिबद्धता प्रेरणादायक है। बताया कि एक से 12 वर्ष या उससे अधिक आयु के बच्चों को शारीरिक, बौद्धिक, विकासात्मक और संवेदी दिव्यान्ताओं के साथ प्रारंभिक, समावेशी और समग्र सहयोग प्रदान करते हैं। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम डोभाल, रविन्द्र बेलवाल, मनीष नैथानी, राहुल शर्मा, राजेश त्रिवेदी, अमित कुकरेती, राकेश आदि मौजूद थे।