रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जखोली। आखिर केंद्र सरकार विकास की बड़े .बड़े दावे कर रही हैँ मगर आम जनता को महंगाई की बोझ तले क्यों दबा रही है, जनता को बढ़ती महगाई से कब मिलेगी राहत।
रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे जखोली के ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने महंगाई के मुद्दे पर भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार ने महगाई की मार झेल रही गरीब जनता पर घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत में पचास रुपये की वृद्वि कर गरीब जनता को बढ़ते दामों व महगांई की मार से कुचलने का काम कर रही है।उन्होंने महगाई ओर बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा देश में सबसे बड़ी महंगाई लेकर आई है।उन्होंने कहा कि अब जनता कह रही है कि पीएम मोदी के अच्छे दिन उन्हें नहीं चाहिए।
ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर वृद्वि की है ओर अब घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर गरीब लोगों की कमर तौड़ने का काम कर रही है। उन्होंने केन्द्र के साथ भाजपा प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने बढ़ी हुई घरेलु गैस सिलेण्डर की कीमत अविलम्ब वापस नहीं ली तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक जनान्दोन करेगी।