फोटो– केन्द्रीय सूची में दर्ज कराने की मंाग को लेकर ज्ञापन देते संघर्ष समिति के लोग।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पैनखंडा समुदाय को पिछडा वर्ग की केन्द्रीय सूची मे दर्ज कराने को लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री को ज्ञापन भेजा।
पैनख्ंाडा संघर्ष समिति द्वारा उपजिलाधिकारी के माध्यम से भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री को भेजे ज्ञापन मे कहा गया है कि पैनख्ंाडा समुदाय को अन्य पिछडा वर्ग की केन्द्रीय सूची मे दर्ज कराने के लिए उत्तरांखड संरकार द्वारा विगत 03 दिसंबर 2018 को प्रस्ताव केन्द्र को भेजा था, जिसके बाद 19दिसबर को मंत्रालय से निदेशक पिछडा वर्ग संभाग नई दिल्ली को कार्यवाही हेतु अग्रसर किया गया था। लेकिन दो माह बीतने के बाद भी निदेशक पिछडा वर्ग संभाग द्वारा की गई कार्यवाही से उत्तरांखड सरकार व पैनख्ंाडा संघर्ष समिति को अवगत नही कराया गया है। जिसके कारण पूरे पैनंखडा मे केेन्द्र सरकार के खिलाफ भारी आक्रोष है।
ज्ञापन मे केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री से यथाशीध्र पैनंखडा समुदाय को केन्द्रीय पिछडा वर्ग की सूची मे सम्मलित कराए जाने की मांग की है।
ज्ञापन पर पैनंखडा संघर्ष समिति के संरक्षक भरत सिंह कुॅवर, समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रमेश चंद्र सती, बलबीर सिंह रावत, अजित पाल सिंह, मनमोहन सिंह, पुष्कर सिह, चंद्र मोहन पंवार, ओमप्रकाश डोभाल, सुखदेव सिंह विष्ट, कुशल सिंह कमदी, दिनेश रावत, रमेश लाल, बलवंत सिंह व भर्की के प्रधान दुलब सिह रावत व भलगांव के प्रधान नरेन्द्र सिंह के हस्ताक्षर है।