जोशीमठ/चमोली। कल्प क्षेत्र उर्गम भरकी भेंटा ग्राम पंचायत के लोगों ने अपना 2024 के लोकसभा चुनाव से पूर्व लोग घोषणा पत्र तैयार कर दिया है भेंटा भर्की मैं संपन्न बैठक में लोगों ने कहा कि सभी राजनीतिक दल अपनी घोषणा पत्र में हमारी मांगों को शामिल करें उर्गम घाटी से थैंग तक सड़क की मांग एक लंबे समय से चल रही है इसमें 7 किलोमीटर सड़क किया उसके तहत इस सड़क को स्वीकृत किया जाए, जंगली जानवरों के द्वारा खेती नुकसान किया जा रहा है इसके लिए एक व्यवस्थित नीति बनाया जाए कल्प गंगा पर प्रस्तावित जल विद्युत निगम के द्वारा उर्गम दो के नाम से विद्युत परियोजना प्रस्तावित है उसको निरस्त किया जाए खेती के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार विशेष योजना का प्रावधान करें महिला हिंसा एवं बच्चों के अधिकार के लिए ठोस कार्रवाई का आश्वासन दे इन तमाम विषयों के साथ लोग घोषणा पत्र तैयार करने की कार्रवाई चल रही है और आज ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में अपना घोषणा पत्र जारी कर सभी राजनीतिक पार्टियों के लोगों को देने के लिए पत्र तैयार किया है। इस घोषणा पत्र तैयार करने में ग्राम प्रधान भेंटा हेमलता देवी, मंजू देवी ग्राम प्रधान भरकी बाल पंचायत सरपंच गुरबीर सिंह चौहान, मेला कमेटी के अध्यक्ष भरकी हर्षवर्धन सिंह, पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी, भारतीय जनता पार्टी के बलबीर सिंह नेगी, गणपत सिंह पवन सिंह रघुवीर सिंह चौहान, आरती देवी उपप्रधान भर्की, सुरेंद्र सिंह वन पंचायत सरपंच भरकी बसंती देवी, संगीता देवी सहित कई लोगों के हस्ताक्षर हैं।