फोटो- छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह मे मौजूद अतिथिगण ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। छात्र संसद के पदाधिकारियों को पद एवं अनुशासन की शपथ दिलाई।
विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती विद्या इण्टर कालेज जोशीमठ मे निर्वाचित छात्र संसद मे चुने गए पदाधिकारियों को पद एंव अनुशासन की शपथ दिलाई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह मे मौजूद बतौर मुख्य अतिथि सह प्रबंधक भगवती प्रसाद कपरूवाण ने प्रधानमंत्री पद पर निर्वाचित मंजेश नेगी तथा सुमित रतूडी को उप प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। पालिका सभासद आरती उनियाल ने सेनापति पद पर निर्वाचित हार्दिक कंडारी एव उप सेनापति पद पर निर्वाचित दिब्यांसी कुॅवर को शपथ दिलाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने संसदीय कार्यमंत्री किशन नियाल व उप संसदीय कार्यमंत्री विशाखा पंवार के अलावा विभिन्न विभागों के प्रमुख , उप प्रमुख तथा अन्य निर्वाचित एंव मनोनीत सांसदों को पद एंव अनुशासन की शपथ दिलाई।
प्रधानाचार्य श्री चमोला ने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों की विशिष्ठ पहचानों मे छात्र संसद प्रमुख हैं, जिसका उदेश्य छात्र जीवन से ही छात्रों मे लोकतांत्रिक मूल्यों का विकसित कर विश्व के विशालतम लोकतांत्रिक देश भारत की कार्य पद्धति को जानना तथा छात्रों मे उत्तरदायित्व व नेतृत्व गुण का विकास करना है। उन्होने नव निर्वाचित छात्र संसद के कार्य व महत्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
नव निर्वाचित संसदीय कार्यमंत्री किसन उनियाल के संचालन मे हुए शपथ ग्रहण समारोह मे मुख्य अतिथि भगवती प्रसाद कपरूवाण ने शपथ उपरांत सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। निर्वाचित प्रधानमंत्री तथा सेनापति ने अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत की।
समारोह मे निर्वाचित 49सांसदो के अलावा छात्र संसद उप प्रमुख प्रकाश पंवार, शारदा प्रसाद तिवारी,व रंजू द्विवेदी सहित विद्यालय के समस्त आचार्यगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।