प्रकाश कपरुवाण
जोशीमठ। बाल अधिकार सरंक्षण आयोग के सदस्य विनोद कपरूवाण ने बुधवार को सीमान्त नगर जोशीमठ के आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ राजकीय बालिका इंटर कालेज जोशीमठ का निरीक्षण किया, बच्चों के साथ भोजन किया।
निरीक्षण के दौरान श्री कपरूवाण ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की दी जा रही खाद्य सामग्री का भी अवलोकन किया।
जीजीआईसी में अपने संबोधन मे उन्होंने कहा कि बच्चों के अधिकार एवं सुरक्षा के लिए जनपद स्तर पर बाल संरक्षण इकाई,बाल कल्याण समिति,एवं किशोर न्याय बोर्ड द्वारा किए जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी दी।
आयोग के सदस्य श्री कपरूवाण ने कहा कि महिला2 एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मिशन वात्सल्य योजना के माध्यम से 0 से 18 वर्ष आयु के अनाथ,देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को चार हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता उनके शिक्षा,स्वास्थ्य व पोषण के लिए दिए जाते हैं। उन्होंने बच्चों को बेहतर आहार मिले इसके लिए केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जोशीमठ निरीक्षण से पूर्व श्री कपरूवाण ने जनपद मुख्यालय गोपेश्वर मे वन स्टॉप सेंटर में ब्यवस्थाओं के निरीक्षण के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र व प्राथमिक विद्यालय कोठियालसेण का भी औचक निरीक्षण करते हुए जरूरी निर्देश दिए।
आयोग के सदस्य विनोद कपरूवाण ने नौनिहालों मे बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंच रहे नशे के सौदागरों पर नकेल कसे जाने की आवश्यकता है। पुलिस व अभिसूचना इकाइयों को इस पर तत्परता से कार्य करने की जरूरत है।
ReplyForward
|