इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया के उत्तराखंड केंद्र में स्थापित सिविल इंजीनियरिंग प्रयोगशाला को नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेट्रीज से मान्यता प्राप्त हो गई है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने अपने संबोधन में प्रयोगशाला को मान्यता प्राप्त होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह राज्य में निर्मित होने वाली सिविल संरचनाओं जैसे भवन, सड़क, पुल, सुरंग आदि के निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। डॉ. संदीप सिंघल ने आशा व्यक्त की कि यह प्रयोगशाला राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लिए भी उपयोगी साबित होगी।
प्रयोगशाला के संबंध में जानकारी देते हुए इंस्टीट्यूशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त प्रयोगशाला की स्थापना इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के उत्तराखंड केंद्र द्वारा यूजेवीएन लिमिटेड के सहयोग से की गई है। उन्होंने बताया कि संस्था के अध्यक्ष एन.के.यादव तथा प्रयोगशाला के निदेशक प्रशांत अग्रवाल के अथक प्रयासों से यह मान्यता प्राप्त हुई है।