थराली से हरेंद्र बिष्ट।
नगर पंचायत थराली ने नगर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चला कर नागरिकों को नगर क्षेत्र को स्वच्छ रखने की अपील की। इस मौके पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि स्वच्छता अपनाने के चलते तमाम रोगों से निजात पाया जा सकता हैं। उन्होंने समय.समय पर इस तरह के अभियान चलाने की अपील करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
नगर पंचायत थराली की ओर से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके तहत थराली बैंड, स्टेट बैंक मार्केट, मीट मार्केट, मस्जिद मार्केट, शिशु मंदिर, रामलीला मैदान, थराली पार्किंग, केदारबगड़ आदि स्थानों पर बड़े स्तर पर सफाई की गई। इस अभियान में थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा, थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जावांठा, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, तहसीलदार रवि शाह, व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप बुटोला के साथ ही भारी तादाद में व्यापारियों, नागरिकों, अधिकारी, कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार जताते हुए नगर क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए पंचायत का साथ देने की अपील की। उपजिलाधिकारी ने इस तरह के अभियानों को पूरे तहसील क्षेत्र में चलाने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि इस में तहसील प्रशासन हरसंभव सहायता करने के लिए तैयार हैं।












