कमल बिष्ट।
पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा.निर्देशन में राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय स्थित राजकीय कार्यालयों में कार्मिकों द्वारा साफ.सफाई की गई।
अपर जिलाधिकारी डॉ शिव कुमार बरनवाल की अगुवाई में गठित स्वच्छता दल के सदस्यों द्वारा कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम द्वारा कार्यालय के बाहर एवं भीतर कक्षों में साफ.सफाई, शौचालय की सफाई, डस्टबिन, सैनिटाइज, कार्मिक कार्य पटल व्यवस्था, दस्तावेज तथा सामाग्री आदि का रख.रखाव का निरीक्षण किया गया। स्वच्छता दल के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय, जिला आयुर्वेदिक कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, जिला पूर्ति कार्यालय, जिला सूचना अधिकारी कार्यालय, नगर पालिका, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय, विकास भवन परिसर में स्थित समस्त कार्यालयों, एआरटीओ कार्यालय, मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय, जिला पर्यटन विकास विभाग तथा साहसिक खेल अधिकारी कार्यालय सहित जनपद के समस्त जिला स्तरीय कार्यालयों का निरीक्षण किया गया।
टीम द्वारा निर्धारित बिन्दुओं के आधार पर कार्यालयों एवं कार्यालय परिसर में साफ.सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निर्धारित प्रारूप पर रिपोर्ट आंकलित की गई। स्वच्छता दल में मुख्य उद्यान अधिकारी डॉण् नरेन्द्र कुमारएजिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका पौड़ी प्रदीप बिष्ट सहित संबंधित सदस्य मौजूद थे।