थराली से हरेंद्र बिष्ट।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नारायणबगड़ विकासखंड के अंतर्गत डुंगरी गांव पहुंचकर बीते 19 अक्टूबर को मलबे की चपेट में आये दो ग्रामीणों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। यहां पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने लापता लोगों के परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मंत्री डॉ धन सिंह रावत समेत थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह भी मौजूद रही।
मुख्यमंत्री धामी ने नलगांव में बोल्डर की चपेट में आई महिला मजदूर पुष्पा देवी के पति को 4 लाख के मुआवजे की राहत राशि का भी चेक सौंप कर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री धामी आज सुबह करीब 10 बजे पिंडर के आपदाग्रस्त डुंगरी गांव पहुंचे। यहां पर उन्होंने मलबे की चपेट में आए 48 वर्षीय भरत सिंह रावत एवं 33 वर्षीय वीरेंद्र सिंह के परिजनों से मुलाकात कर लापता दोनों व्यक्तियों को खोजने एवं परिजनों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने ग्रामीणों को क्षतिग्रस्त पानी की लाइनों की मरम्मत के साथ ही आपदा से क्षतिग्रस्त अन्य परिसंपत्तियों का जल्द से जल्द पुनर्निर्माण का आश्वासन भी दिया। यहां पर मीडिया से बातचीत में सीएम धामी ने कहा कि इस बार की बारिश से राज्य में व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक परिसम्पतियों को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा भारी जनहानि भी हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड के हालात का पल पल जायजा ले रही है। अब तक राज्य सरकार को हर सम्भव मदद दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि राजमार्गो सहित ग्रामीण सड़को को भी तुरंत खोलने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वंयम बचाव एवं राहत कार्यों की मोनिटरिंग कर रहे हैं। प्रभावितों को यथा समय हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी।