कमल बिष्ट
रिखणीखाल। राजकीय इंटर कॉलेज डाबरी की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय आवासीय शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार कनेरा ने बताया कि एनएसएस शिविर के समापन समारोह में श्रीमती बबली देवी प्रधान ग्राम डाबरी मुख्य अतिथि मौजूद रही, विद्यालय के प्रधान प्रभारी प्रधानाचार्य विनोद डोबरियाल विशिष्ट अतिथि थे।
कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। सह कार्यक्रम अधिकारी अलका नेगी ने महिला दिवस के अवसर पर भारत में महिलाओं की स्थिति एवं महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में स्वयंसेवियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक एवं नो काकलेट पार्टी पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।
शिविर के दौरान किए गए कार्यों के लिए मोहित, रोहित, विपिन, साहिल, ईसा एवं सोनाली को उत्कृष्ट स्वयंसेवी घोषित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार कनेरा द्वारा शिविर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम का संचालन विपिन एवं कु शीतल ने किया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर अपने अभिभाषण में प्रभारी प्रधानाचार्य विनोद डोबरियाल द्वारा राष्ट्रीय निर्माण में एनएसएस की भूमिका पर विचार प्रस्तुत किए गए। शिविर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे! तथा नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड एवं से नोट टू काकलेट पार्टी के उद्देश्यों के साथ शिविर का समापन हुआ।