थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में संस्कृत दिवस के मौके पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जबकि देवाल डिग्री कालेज में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने पर एक रैली निकाली गई।
डिग्री कॉलेज तलवाड़ी में प्राचार्य डॉ योगेन्द्र चंद्र सिंह की अध्यक्षता में विश्व संस्कृति दिवस के मौके पर आयोजित सरस्वती वंदना में नेहा मिश्रा ने पहला, राहुल ने दूसरा, स्वागत नृत्य में उन्जिता ने प्रथम, संस्कृति भाषण में दयाकृष्ण, श्लोक वाचन में नेहा ने प्रथम एवं बबली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर कालेज के संस्कृति विभागाध्यक्ष डॉ सचिन सेमवाल, डॉ अनुज कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ सुनीता भंडारी, डॉ जमशेद अंसारी, मोहित उप्रेती, डॉ निशा ढौंढियाल आदि ने विचार व्यक्त किए।
डिग्री कॉलेज देवाल में प्रभारी प्राचार्य डॉ रमेश चंद्र के नेतृत्व में सिंगल यूजर प्लास्टिक का बहिष्कार करने एवं प्लास्टिक निर्मित वस्तुओं का कम से कम उपयोग करने का आह्वान करते हुए तलौर, पदमल्ला में एक रैली निकाली गई। इसके बाद आयोजित एक गोष्ठी में पालीथीन के प्रयोग से होने वाले नुकसान पर चर्चा की गई। इस अवसर पर डॉ दीपा रानी, डॉ दर्शन मेहरा, डॉ सरिता खाती, डॉ देवव्रत, डॉ राकेश चंद्र, डॉ मनीष, डॉ जागृति, हरेंद्र, पवन, भरत, लक्ष्मी, हेमा, रमा रजनी आदि ने विचार व्यक्त किए।