डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। ऋषिकेश रोड़ स्थित लंगर हॉल गुरुद्वारे के समीप मुख्य मार्ग पर सोमवार तड़के सुबह गन्ने से भरी टैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिससे लोगो को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ी। वहीं, वाहन चालक टैक्टर ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सोमवार सुबह करीब चार बजे की है जब रुड़की से गन्ना लेकर डोईवाला शुगर मिल जा रही ओवरलोड ट्रॉली ऋषिकेश रोड स्थित लंगर हॉल गुरुद्वारे के समीप अचानक असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन ट्रॉली के पलटने से यातायात बाधित हो गया। सड़क पर बिखरे गन्ने को क्रेन की मदद से दूसरी ट्रॉली में स्थानांतरित किया गया।