थराली से हरेंद्र बिष्ट।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में सीएम के चहरे के साथ चुनाव लड़ने के मामले में पार्टी हाईकमान ही कोई निर्णय लेगा।कहा कि राज्य में पार्टी एक जुट होकर चुनाव लड़ेंगी। और राज्य में सरकार बनाएगी।
मंगलवार को थराली विधानसभा के बूथ लेवल कार्यकर्त्ताओं की बैठक लेने के बाद ब्लाक सभागार थराली में ही देर रात आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि अभी तक उन्होंने गढ़वाल मंडल के आधे से अधिक जिलों में बूथ स्तरीय कार्यकर्त्ताओं से पार्टी को मजबूत बनाने के लिए फीड बैक लिया गया।कहा कि कार्यकर्त्ताओं में आसन्न चुनावों को लेकर भारी उत्साह बना हुआ हैं। जिससे तैय हैं कि आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी राज्य में भारी बहुमत से अगली सरकार का गठन करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता भाजपा के 4 सालों के कार्यकाल से अजीज आ चुकी हैं और राज्य में बदलाव चहा रही है।जिसका लाभ कांग्रेस पार्टी को मिलेगा।
एक प्रश्न के उत्तर में यादव ने कहा कि किसी भी चेहरे को आगे करके आगामी विधानसभा चुनाव लड़ाने पर कोई भी अंंतिम फैसला पार्टी हाईकमान लेगी। वे इस संबंध में पार्टी हाईकमान को अवश्य अवगत करवाएंगे। उसके बाद अंतिम फैसला हाईकमान ही लेगा। जिस भी तरह से चुनाव लड़ने का फैसला लेगी, सभी उसका सम्मान करेंगे। राज्य की कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी के संबंध में यादव ने कहा कि पार्टी में किसी भी तरह की गुटबाजी नही ंहै। कहा कि जब भी केंद्रीय नेतृत्व अथवा राज्य कमेटी के द्वारा पार्टी हितों में कोई भी कार्यक्रम जारी करता है, तो सभी पार्टीजन उस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुट जाते हैं। सभी पार्टीजनों का एक मात्र लक्ष्य पार्टी को सत्ता में लाकर प्रदेश के विकास को गति देना है। इस मौके पर कांग्रेस मीडिया सैल के राष्ट्रीय प्रभारी मनीष खंडूड़ी, जिला प्रभारी गणेश गोदियाल, राजपाल बिष्ट, पूर्व विधायक जीत राम, ललित फर्स्वाण, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, पूर्व प्रमुख देवी दत्त कुनियाल, उर्मिला बिष्ट, ब्लाक अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा, देवी जोशी, पीसीसी महावीर बिष्ट, लखन रावत आदि नेता मौजूद थे।











