फोटो- कोरोना फाइटर्स-पर्यावरण मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्सक ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। नगर पालिका जोशीमठ ने पर्यावरण मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। विगत डेढ महीने से पालिका के पर्यावरण मित्र कोरोना फाइटर्स के रूप मंे दिन रात मेहनत मंे जुटे है।
कोरोना सकमंण फैलने की सूचना के तुरंत बाद से ही सीमांत नगर पालिका जोशीमठ ने भी सफाई अभियान के साथ छिडकाव की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जो निरंतर जारी है। इस बीच पालिका ने अपने कोरोना फाइटर्स-पर्यावरण मित्रों का सीएचसी जोशीमठ मे स्वास्थ्य परीक्षण कराया । नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों द्वारा न केवल नगर के सभी नौ वार्डो ब्लििक सेना व अन्य क्षेत्रों मे संक्रमणरोधी दवाओं ’’सोडियम हाइपोक्लोराइड का नियमित छिडकाव किया जा रहा है। इसी कडी मे पालिका द्वारा नगर मे बहने वाले नालो की सफाई अभियान का कार्य भी शुरू कर दिया है। पालिका के पर्यावरण मित्रों द्वारा नव गंगा नाले के साथ ही मारवाडी से सिंहधार गोपालधार तक नाले की सफाई की।
पालिका द्वारा मुख्य बाजार के साथ तहसील व ब्लाक कार्याल, व नगर के विभिन्न क्षेत्रों मे स्थापित एटीएम कैबिन व आस-पास भी संक्रमण रोधी दवाईयो का छिडकाव किया जा रहा है। सरकार द्वारा आललाईन पठन-पाठन व विभिन्न कार्यालयों मे आगामी 20अप्रैल के बाद काम-काज शुरू कराने की पहल केा देखते हए पालिका द्वारा नगर की शैक्षणिक संस्थानों के साथ ही कार्यालयों मे भी संक्रमण रोधी दवाईयो का छिडकाव शुरू कर दिया है। नगर पालिका के पर्यावरण मित्र निंरतर वार्डो के साथ ही गली-मौहल्लों मे घूम-घूम कर सफाई अभियान संचालित करते हुए छिडकाव कर रहे है। पालिका द्वारा नगरवासियों से नियमित रूप से लाॅकडाउन का पालने करने, अनावश्क अघरो से बाहर ना निकलने, खाॅसते व छींकते समय मुॅह व नाक का ढक कर रखने, खाॅसी ,बुखार व साॅस लेने मे दिक्कत होने पर तुरंत स्वास्थ्य केन्द्र मे जाॅच कराने, खुद की स्वच्छता के साथ नगर की स्वच्छता बनाए रखने व हाथों का बार-बार धोने जैसी जानकारी जनमानस को अपने प्रचार माध्यम से दी जा रही है।
नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार , अधिशासी अधिकारी एसपी नौटियाल व सफाई सुपरवाइजर अनिल कुमार नियमिम पर्यावरण मित्रों के साथ नगर के विभिन्न वार्डो मे पंहुचकर सफाई ब्यवस्था व संक्रमण रोधी दवाईयो के छिडकाव की निगरानी कर रहे है। इसके अलावा पालिका द्वारा नगर मे विचरण कर रहे पशुओ का नियमित चारे की ब्चवस्था भी की जा रही है।
पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पवंार के अनुसार नगर के गरीब ग्रामीणों के साथ ही मजदूरो को राशन की कमी न हो इसके लिए भी पालिका कर्मियो के माध्यम से जानकारी जुटाकर तहसील प्रशासन को दी जा रही हैं , ताकि नगर मे निवासरत साधु-संत, मजदूर, कोई भी भूखा न रहे। श्री पंवार ने बताया कि जिला व तहसील प्रशासन के साथ ही एनटीपीसी व अन्य स्वय सेवी संस्थाएं, महिला समूह भी अपने-अपने स्तर से नगर के दूरस्थ ग्रामीण इलाको मे पंहुचकर राशन का वितरण कर रहे है।












