प्रकाश कपरूवाण
चमोली। कोराना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इसे महामारी घोषित किया है। देश और पूरे राज्य में लाॅक डाउन चल रहा है। जिले में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने तत्काल प्रभाव से अधिकारियों की तैनाती करते हुए जिम्मेदारी तय कर दी है। उन्होंने संबधित अधिकारीगणों को दिए जा रहे दायित्वों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है।
लाॅक डाउन का प्रभावी क्रियान्वयन एवं कानून व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली को नोडल एवं समस्त उप जिलाधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत व्यक्तियों हेतु खाद्य पैकेट की व्यवस्था एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ.सफाई व्यवस्था हेतु मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे को नोडल तथा समस्त उप जिलाधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। अन्र्तराज्यीय एवं जनपद स्तरीय आवगमन हेतु पास जारी करने के अपर जिलाधिकारी को नोडल एवं समस्त एसडीएम को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
संभावित संक्रमित विदेशी, स्थानीय नागरिकों को चिन्हित करने एवं लाॅक डाउन की अवधि में अपने क्षेत्रों में समुचित व्यवस्था हेतु सभी एसडीएम को नोडल तथा संबधित थानाध्यक्ष, क्षेत्र प्रभारी चिकित्साधिकारी, राजस्व उप निरीक्षक एवं स्थानीय अधिसूचना निरीक्षकों को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जिलें में खाद्यन्न आपूर्ति से संबधित सम्मर्पूण व्यवस्था एवं असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत व्यक्तियों हेतु खाद्य पैकेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था हेतु उप जिलाधिकारियों को नोडल एवं जिला पूर्ति अधिकारी तथा संबधित क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षकों को सहायक नोडल के रूप में तैनात किया गया है।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में चिकित्सा व्यवस्था के सम्पूर्ण कार्यो के निर्वहन हेतु सीएमओ केके सिंह को नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ एमएस खाती को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। चिकित्सा के लिए आवश्यकतानुसार ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को प्रशिक्षणए आवश्यक उपकरणों का क्रय एवं आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एसीएमओ को नोडल अधिकारी तथा संबधित क्षेत्र के सीएचसी व पीएचसी के चिकित्साधिकारियों को सहायक नोडल बनाया गया है। क्वारेन्टाईन एवं आईसोलेशन की सम्मपूर्ण व्यवस्था के लिए एसीएमओ उमा रावत को नोडल अधिकारी तथा संबधित क्षेत्र के सीएचसी व पीएचसी के चिकित्साधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
कोबिड कन्ट्रोल रूम के प्रभारी तथा नियमित रूप से शासन को सूचनाओं को प्रेषित करने की समुचित व्यवस्था के लिए आपदा प्रबंधन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। मीडिया को प्रतिदिन सूचनाओं के प्रेषण के लिए जिला सूचना अधिकारी को नोडल बनाया गया है।
जिले में प्रतिदिन दैनिक उपयोगार्थ खाद्य सामग्री यथा सब्जीए दूधए आदि एवं लाॅक डाउन के साथ ही जिले के बैरियर से प्रवेश करने वाले व्यक्तियों से सूचना प्राप्त कर कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के लिए अपर कृषि अधिकारी जीतेन्द्र भाष्कर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। फलए सब्जी इत्यादि के सभी बाजारों में उपलब्धता हेतु मण्डी सचिव देव दत्त उनियाल को नोडल अधिकारीए दूधए ब्रैड इत्यादि के लिए सहायक निदेश डेयरी विकास को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। वाहनों के अधिग्रहण की समुचित व्यवस्था किए जाने हेतु सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी को नोडल एवं जिला कार्यालय के प्रधान नाजिर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जिले की सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में समुचित सफाई व्यवस्था तथा जिले की प्रवेश सीमा गौचर, नंदासैंण, मंडल, मोहनखाल, महलचैरी, ग्वालदम में वाहनों को सेनेटाइज्ड कराने हेतु ईओ नगर पालिका अनिल पंत को नोडल अधिकारी एवं संबधित नगर पालिका व नगर पचायतों के अधिशासी अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।












