देहरादून। उत्तराखंड में कोविड-19 का एक और मरीज चिन्हित किया हुआ है। इस तरह राज्य में कोरोना पाजिटिव की संख्या 48 हो गई है।
हल्द्वानी मेडिकल कालेज से प्राप्त सूचना के अनुसार यह व्यक्ति पूर्व में कोविड-19 पाजिटिव मरीज के संपर्क में होने के कारण 9 अप्रैल को इसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। निर्धारत गाइडलाइन के अनुसार निगेटिव होने के उपरांत इस व्यक्ति को क्वारंटीन में रखा गया था। निर्धारित 14 दिन की तिथि पूर्ण करने के बाद इसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। 24 अप्रैल को आई जांच रिपोर्ट में यह पाजिटिव पाया गया। 40 वर्षीय यह व्यक्ति हल्द्वानी निवासी है।