देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की गति तीव्र हो गई है। अभी तक एक ही दिन में दस संक्रमित चिन्हित किए गए हैं। टिहरी जिले में पांच, देहरादून में चार और नैनीताल जिले में एक संक्रमित की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इस तरह राज्य में कोरोना पाजिटिव की संख्या 132 हो गई है।
राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एम्स ऋषिकेश से आई रिपोर्ट में टिहरी जिले के फकोट से चार पुरुष संक्रमित चिन्हित किए गए हैं। एक सैंपल श्रीदेव सुमन अस्पताल से भेजा गया था, पांचों संक्रमितों का यात्रा इतिहास मुंबई से उत्तराखंड आने का है।
देहरादून निवासी 55 वर्षीय महिला की एम्स ऋषिकेश से जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके अलावा दून मेडिकल कालेज लैब से 20 वर्षीय युवक और 45 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। आहूजा पाथ लैब से आई जांच रिपोर्ट में देहरादून निवासी 34 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है।
हल्द्वानी मेडिकल कालेज से नैनीताल निवासी 19 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। युवक कुछ ही दिन पहले हैदराबाद से उत्तराखंड आया है।