देहरादून। बुधवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मिला। उत्तराखंड में संक्रमित मामले बढ़कर 70 हो गए हैं।
राज्य कोविड नियंत्रण केंद्र के अनुसार देहरादून के रायपुर निवासी 56 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है। दून मेडिकल कॉलेज में सैंपल जांच में महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित महिला हाल ही में दिल्ली से इलाज कर घर लौटी थी। लक्षण दिखाई देने पर उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जो पाजिटिव पाया गया।