प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ। जोशीमठ नगर के गांधी नगर वार्ड के छावनी बाजार मोहल्ले में बद्रीनाथ मार्ग के निचली ओर निवासरत लोग इन दिनों भारी दहशत में हैं, जिसका प्रमुख कारण इनके आवासीय मकानों में दरार पड़ना है, जो दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।
इस मोहल्ले के सभी मकानों व आसपास की भूमि में भी दरार पड़ने से आशंका है कि यह भूगर्भीय हलचल के साथ जल विद्युत परियोजना के लिए बनाई जा रही सुरंगों में विस्फ़ोट के कारण भी हो सकता है, हालांकि यह सब भूगर्भीय सर्वेक्षण के बाद ही स्पष्ट होगा, लेकिन चिंतित भवन स्वामियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कहा है कि इस मोहल्ले में अधिकांश लोग शिल्पकार समाज से हैं और जीवनभर की कमाई के बाद किसी तरह आवासीय मकान बनाये, जो अब भूधसांव के कारण क्षतिग्रस्त होने की कगार पर हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि पूरे मोहल्ले के मकानों की स्थलीय जाँच करते हुए यथाशीघ्र भू बैज्ञानिकों की टीम से इस क्षेत्र का सर्वेक्षण कराए जाने की आवश्यकता है ताकि किसी अनहोनी को जा सके।
ज्ञापन पर पालिका सभासद दिक्का देवीए जितेंद्रए दिनेश लालए बसन्तु लालए सतेंद्रए भवानी लालए संजय सैलानीए प्रकाश लालए भवान सिंहए बुद्धि लाल व दुर्गा लाल सहित दर्जनों भवन स्वामियों के हस्ताक्षर हैं।
ख्15ध्12ए 17रू26, च्तंांेी ज्ञंचतनूंद श्रवेीपउंजीरू फोटो. भूगर्भीय हलचल से परेशान नागरिक ज्ञापन देते हुए।












