अल्मोड़ा। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा पुलिस लाईन के सभागार में क्षेत्राधिकारी, सभी थाना, चैकी प्रभारी, सभी उपनिरीक्षकों तथा थानों के 01-01 कर्मचारियों के साथ सम्मेलन के उपरान्त अपराध समीक्षा बैठक की गयी। गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को पुलिस के कार्यों में गतिशीलता लाने एवं अनुशासित आचरण बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
सर्वप्रथम सम्मेलन में समस्त थानों व शाखाओं से आये अधिकारियोंध्कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं के बारे में पूछकर त्वरित निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा सभी थाना प्रभारियों को भी अपने अधिनस्थों की समस्याओं को सुनकर निराकरण करने, उनके कल्याण को ध्यान रखने, किसी के साथ भेद-भाव न किये जाने हेतु निर्देशित किया। पूर्व में घटित अपराधों व चोरियों का अनावरण, एनडीपीएस की अच्छी बरामदगी, युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने हेतु अधिक से अधिक जागरूक किये जाने, महिला एवं बाल अपराधों में त्वरित गति से कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया।
भविष्य में होने वाले लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत सभी अधिनस्थों अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक कार्य निष्पक्षता के साथ हो इसके लिए ’पुलिंसिंग को और अधिक मजबूत किया जाना तथा अराजक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। गोष्ठी में कमल राम आर्य, वीर सिंह (क्षेत्राधिकारी रानीखेत), जिला शासकीय अधिवक्ता जीसी फुलारा, अपर जिला शासकीय अधिवक्ता शेखर नैनवाल, अभियोजन अधिकारी अरूण गौड, मीडिया प्रभारी हेमा ऐठानी एवं सभी थाना, चैकी प्रभारी, थानों के समस्त उपनिरीक्षक,शाखा प्रभारी व कर्मचारी मौजूद थे।