रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के कोठगी गॉँव मे चल रहे 15 से 21अक्टूबर तक 7 दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान कथा यज्ञ का आयोजन उदय सिंह मिंगवाल एंव उनके पुत्रो द्वारा कराई जा रही हैँ, जिसमे ब्यास आचार्य अनिल हटवाल के प्रवचनो से भक्तो को श्री कृष्ण कथा सुनाई जा रही हैँ.
आपको बता दे कि कोठगी गांव के उदय सिंह मिंगवाल द्वारा अपनी स्व पत्नी सतेश्वरी देवी की याद मे सपरिवार 7 दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान कथा का आयोजन किया गया हैँ, जिसमे क्षेत्र की जनता,महिलाये,युवा,बुजुर्ग सभी कथा का श्रवण कर रहे हैँ.
वहीं आचार्य अनिल हटवाल ने कथा के पांचवें दिन श्री कृष्ण भगवान कथा का वृतांत मौजूद भक्तो को सुनाया,ओर कहा कि सबको सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए,पाप से हमेशा घृणा करे,भगवान का सुमिरन करते रहे.समस्त विश्व के मानव जीवन की सुख समृद्धि एंव कल्याण हो इसके लिए समय समय पर पुण्य कार्य करते रहे.उन्होने कहा मानव ओर पशु जीवन मे यही महान अंतर हैँ,हमें मानव बनकर समाज सेवा के लिए आगे आना चाहिए.
वहीं श्रीमद भागवत कथा के आयोजक उदय सिंह मिंगवाल ने कहा कि यह कथा अपनी स्व धर्म पत्नी सतेश्वरी देवी एंव अपने पितरो की आत्मा शांति,उन्हें मोक्ष के लिए किया रहा जा हैँ,सभी ग्रामीणों द्वारा हमें सहयोग प्रदान भी किया जा रहा हैँ.इसके लिए उन्होंने सभी श्रोताओ का धन्यवाद किया.
कथा मे मौजूद महिला भक्तो द्वारा श्री कृष्ण के गीतों पर जमकर नृत्य किया गया ओर कथा श्रवण का आनन्द लिया.
इस अवसर पर पण्डित विजय भूषण खाली,दिनेश खाली, उमेद सिंह मिंगवाल,राकेश सिंह मिंगवाल,प्रकाश मिंगवाल,अनिल मिंगवाल,कुलदीप सिंह,कुसुमलता,बिनीता,सरोजनी,मी ना,दीक्षा,दिव्या,कृष्णा,हिमां शु,दिव्यांशु,अंकिता,परिवार जनो सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजद रहे.
ReplyForward
|