जिला चिकित्सालय गोपेश्वर एवं उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में शिपिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया के कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत क्रिएटिव अटेम्प्ट इन रूरल डेवलपमेंट (कार्ड) संस्था के माध्यम से उन्नत आधुनिक चिकित्सा उपकरणों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुप्ता द्वारा आज उद्घाटन किया गया।
गोपेश्वर अस्पताल मे अत्याधुनिक लेप्रोस्कोपिक मशीन लगने के बाद जिले मे ही लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हो गई है। लैप्रोस्कोपिक सर्जरी एक आधुनिक और विकसित सर्जिकल तकनीक है जो कई प्रकार की सर्जरी में उपयोग की जाती है।
साथ ही कर्णप्रयाग अस्पताल को भी तीन नए आधुनिक चिकित्सा उपकरण मिले हैं। एबीजी, सीबीसी और ईसीजी मशीनों की मदद से डॉक्टर मरीज का उपचार कर पाएंगे।
डॉ गुप्ता ने बताया कि जिले मे आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के लगने के बाद हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में यह चिकित्सा उपकरण क्षेत्र के पिछड़े और अल्प आय वर्ग के लोगों के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे और अब मरीज का इलाज जिले में ही हो जाएगा। अब यहां की जनता के साथ-साथ चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को भी बेहतर उपचार मिल पाएगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक गोपेश्वर डॉ धनिक एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कर्णप्रयाग डॉ पुरोहित, एससीआई प्रतिनिधि शिखा चौहान, कार्ड संस्था के प्रतिनिधि डॉ कमलेश सिंह महर, अस्पताल का स्टाफ एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।