फोटो- लक्ष्मी नारायण पर्यटन विकास मेले मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजक डा0सुदर्शन भंडारी को सम्मानित करते पूर्व मंत्री राजेन्द्र भंडारी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पूर्व कैबनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने कहा कि सांस्कृतिक मेले उत्तराखंड की पहचान है। मेलों का स्वरूप हमेशा जनता के मेले के रूप में ही होना चाहिए। तभी इस प्रकार के संास्कृतिक मेले लंबे समय तक अपनी पहचान बनाने में कामयाब होते हैं।
पूर्व मंत्री श्री भंडारी कर्णप्रयाग प्रंखड मे कपीरी पटटी के किमोली मे आयोजित लक्ष्मी नारायण पर्यटन विकास मेले के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि इस मेले की शुरूवात उनके द्वारा की गई थी, और कपीरी पटटी के समस्त गाॅवों की जागरूक जनता द्वारा इस मेले को जीवित रखते हुए प्रतिवर्ष नया आयाम दिया जा रहा है। कहा कि कपीरी पटटी के विभिन्न गाॅवों की महिला मंगल दलो द्वारा दांकुडी व झूमेलो के साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शानदार प्रस्तुतियाॅ प्रस्तुत की गई। यदि मेले का आयेाजन नही होता तो गाॅवों की पचास वर्ष से लेकर सत्तर वर्ष तक की महिलाओं की प्रतिभाओ को देखने का अवसर भी नही मिलता। मेलो के माध्यम से जहाॅ सांस्कृतिक विरासत को संजाऐ रखने का प्रयास होता है वही छुपी हुई प्रतिभाओ को भी अपनी प्रतिभाओ के प्रदर्शन का अवसर मिलता है।
पूर्व मंत्री भंडारी ने कहा कि मेले का स्वरूप जनता के मेले के रूप मे होना चाहिए, जहाॅ भी सांस्कृतिक मेलों को नेताओ का मेला बनाने का प्रयास हुआ वहाॅ मेले ज्यादा समय तक नही चले। इसलिए कपीरी पटटी का यह विख्यात मेला जनता का मेला रहे इसके लिए पूरी कपीरी पटटी को दलगत भावनाओ से ऊपर उठकर एक जुट होकर मेले को सफल बनाने का निरंतर प्रयास करना चाहिए।
नंदप्रयाग एवं बदरीनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक राजेन्द्र भंडारी ने कहा कि यदि उन्होने विधायक या मंत्री रहते हुए किसी मेले को मूर्तरूप देने का काम किया तो वह कोई एहसान नही किया। विधायक या मंत्री होने के नाते वह मेरी जिम्मेदारी थी।
पूर्व मंत्री भंडारी ने सीमांत जनपद चमेाली व रूद्रप्रयाग की उपेक्षा पर गहरा आक्रोष ब्यक्त करते हुए कहा कि चमोली व रूद्रप्रयाग ने भाजपा को पाॅच विधायक दिए लेकिन भाजपा सरकार ने एक को भी मंत्री लायक नही समझा। आखिर यहाॅ की जनता किस मंत्री के चैखट पर अपना दुखडा रोएगी । यह एक गंभीर सोचनीय प्रश्न है। इस पर दोनो जनपदो के जागरूक नागरिको को विचार करने की आवश्यकता है।
श्री भंडारी ने मेले के सफल आयेाजन के लिए मेला कमेटी के साथ ही पूरी कपीरी पटटी के स्कूली छात्र-छात्रओ , महिला मंगल दलो तथा जोशीमठ के डा0सुदर्शन सिंह भंडारी व डा0विनोद पुंडीर द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर से मेले मे पंहुचे सैकडो लोंगो को लाभ मिला है। उन्होने चिकित्सा से बंचित दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो मे इस प्रकार के शिविरो की निरंतरता बनाए रखने का आग्रह किया।
लक्ष्मी नारायण प्रर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास मेला कमेटी के महामंत्री नरेन्द्र सिह तोपाल’’शास्त्री’’ के संचालन हुए समापन समारोह को नगर पंचायत गौचर के पूर्व अध्यक्ष मुकेश नेगी, मेला कमेटी के अध्यक्ष खिलदेव सिंह रावत, भरत सिंह पुंडीर, राकेश रावत, भगवान कण्डवाल, के अलावा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयेाजक डा0सुदर्शन सिंह भंडारी सहित अनेक लोगो ने संबोधित किया। डा0 भंडारी व अन्य चिकित्सक दले के सदस्यो को मेला कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजेन्द्र भंडारी द्वारा शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया।
समापन समोराह मे कपीरी पटटी के सभी प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूलो के नौनिहोलो के अलावा ममंदल कनखुल-मल्ला, कनखुल तल्ला,,मंमद सुखतोली, नौसारी, कण्डारा, फलोटा, किमोली, बारतोली व कुनेथ की महिलाओ ने शानदार प्रस्तुतियाॅ प्रस्तुत की। सांस्कृतिक कार्यक्रमो व अन्य प्रतियोगितिाओ मे विजेता व उप विजेता रही सभी टीमो का आकर्षक पुरूष्कारो से नवाजा गया।