रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग।
जनपद रुद्रप्रयाग साइबर सेल की सजगता एवं तत्परता से ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए 02 लोगों के कुल 108174 एक लाख आठ हजार एक सौ चौहत्तर रुपये कराये गये वापस।
फिर वही गलतियां दोहरा रहे हैं हम लोग।
आ जा रहे हैं, सामने वाले के जाल में और फिर क्या हमारे पैसे साफ!
आपको बताते चले कि जनपद रुद्रप्रयाग के अंदर घटी साइबर ठगी के इन दो प्रकरणों से शिकायतकर्ता गोविन्द सिंह पुत्र स्व0 इन्द्र सिंह निवासी ग्राम शीशों, चन्द्रापुरी रुद्रप्रयाग से दिनांक 05-01-2022 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने आप को बैंक मैनेजर बताते हुए शिकायतकर्ता के नये कार्ड को बन्द किये जाने पर शिकायतकर्ता से उसके कार्ड की पूर्ण जानकारी लेकर 49999 रुपये की ठगी कर दी गयी, जिस पर शिकायत साइबर सैल, पुलिस कार्यालय को प्राप्त हुई। साइबर सैल द्वारा ऑनलाइन विवरण इत्यादि चेक कर आवश्यक पत्राचार किया गया जिस पर सम्बन्धित वालेट द्वारा उक्त व्यक्ति के 48674 रुपये वापस कर दिये गये हैं, जो कि सम्बन्धित खाता धारक के खाते में वापस आ जायेंगे। ;खाते में पैसे वापस आने की कुछ निर्धारित समयावधि होती है।
वही दूरी घटना शिकायतकर्ता बलवीर सिंह नेगी निवासी अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग को दिनांक 19-01-2022 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मोबाईल सिम बन्द किये जाने के नाम पर उसे विश्वास में लेकर उनके खाते सम्बन्धी पूर्ण जानकारी ली गयी। जिसके पश्चात शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 59,500 रुपये निकालकर ऑनलाइन ठगी की गई। शिकायत साइबर सैल को प्राप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए ठगी के शिकार हुए व्यक्ति के सारे पैसे वापस हो चुके हैं।यह धनराशि भी सम्बन्धित व्यक्ति के खाते में निर्धारित कुछ दिवसों में वापस आ जायेगी।
कहने का सार यह है कि हम लोग कहीं पर अपनी थोड़ी सी अज्ञानता या फिर सामने वाले की चालाकी को जाने बिना उसके झांसे में आ जाते हैं और अपने खून पसीने की कमाई को यूं ही जाया कर जाते हैं।
इसका एकमात्र उपाय यही है कि हमारी जागरुकता।
हमें भी सामने वाले से और चालाक बनना है, अपने बैंक खाते, एटीएम या अन्य कोई भी जानकारी किसी से साझा नहीं करनी है।
इस प्रकार से जनपद रूद्रप्रयाग साइबर सैल द्वारा 02 अलग.अलग प्रकरणों में साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्तियों के क्रमशःअड़तालीस हजार छः सौ चौहत्तर रुपये एवं उनसठ हजार पांच सौ रुपये वापस दिलाये गये हैं। इनके द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
साइबर सुरक्षा टिप
1 किसी भी अनजान नम्बर की कॉल न उठायें।
2 किसी भी प्रकार के पैसों की मांग करने वालों को बिल्कुल भी पैसे ना दें। यदि कोई रिश्तेदार होगा तो उसके बारे में आप अच्छे से जानते ही होंगे।
3 किसी भी प्रकार की बिजनेस डील इत्यादि फोन पर न करें अपितु फिजिकल तौर पर भी किया जा सकता है।
4 अगर आप इस तरह की ठगी का शिकार हो गए हैं तो तुरंत आपको नजदीकी पुलिस साइबर सेल में रिपोर्ट करन् है।आपकी रिपोर्ट 20. 30 मिनट के अंदर होनी चाहिए।
नहीं तो पैसे मिलने की संभावना बहुत कम रहती है।
’याद रखें आपकी 20.25 मिनट के अंदर की गयी रिपोर्ट ही आपको आपके पूरे पैसे वापस दिला सकती है।’
किसी भी प्रकार की साइबर से सम्बन्धित शिकायत हेल्पलाइन नम्बर 155260 पर करें या ऑनलाइन रिपोर्टिंग पर करें।











